-
Advertisement
Himachal Vidhan Sabha : जगत सिंह नेगी-जयराम ठाकुर में नोक-झोंक, सदन से बाहर गया विपक्ष
Jagat Singh Negi V/S Jairam Thakur : शिमला। हिमाचल विधानसभा के मॉनसून सत्र (Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session) के आठवें दिन की कार्यवाही के दौरान राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Revenue Minister Jagat Singh Negi) और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) में तीखी नोक- झोंक (Heated Argument) हो गई। जगत नेगी ने कहा कि, जयराम ठाकुर हमेशा बिना विधानसभा स्पीकर (Vidhan Sabha Speaker) की अनुमति के बोलने के लिए उठ जाते हैं, वह अपने साथियों को भी नहीं बोलने देते।
जगत सिंह नेगी-जयराम ठाकुर में नोक-झोंक, सदन से बाहर गया विपक्ष…. क्या कह रहे हैं नेता प्रतिपक्ष@SukhuSukhvinder @CMOFFICEHP @KanganaTeam @INCHimachal @VikramadityaINC @anirudhsinghMLA @jairamthakurbjp @BJP4Himachal @Agnihotriinc @priyankagandhi @rajeevbindal @karanbjphp pic.twitter.com/IX0FZpX0Va
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 5, 2024
दरअसल राजस्व मंत्री सदन में सीएम सुखविंदर सुक्खू (CM Sukhwinder Sukhu) द्वारा लाए गए उस प्रस्ताव पर बोल रहे थे, जिसमें राज्य सरकार ने सिक्किम, असम और उत्तराखंड की तर्ज पर राहत राशि की मांग की गई। जगत नेगी ने कहा, तीन प्रदेशों को केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट में सीधे तौर पर राहत राशि देने का ऐलान किया, जबकि हिमाचल को और तरीके से मदद की बात कही गई। जगत नेगी ने कहा, हम संघीय ढांचे में रह रहे हैं। केंद्र से आर्थिक मदद) मांगना हमारा संवैधानिक अधिकार है। हिमाचल ने केंद्र से 9000 करोड़ रुपए के राहत पैकेज(Relief package) की मांग की। मगर केंद्र से हमे अब तक एक रुपए की भी मदद नहीं मिली।
-संजू चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group