-
Advertisement
कुल्लू के जगमोहन डेढ़ माह से लापता, परिजनों का पुलिस पर आरोप; निकाली रोष रैली
तुलसी बाबा/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के जगमोहन (Jagmohan of Kullu) पिछले डेढ़ माह से लापता हैं जिसको लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय राजपूत महासभा और परिजनों ने पुलिस प्रशासन (Police Administration) के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर ठोस कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए डीसी ऑफिस तक रोष रैली (Protest Rally) निकाली। सभी लोगों ने मिलकर डीसी के माध्यम से सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजकर पीड़ित परिवार के लिए जल्द न्याय की मांग की है।
2 महीनों में चार राजपूत समाज के व्यक्तियों का मर्डर
राजपूत महासभा (Rajput Mahasabha) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र राजपूत ने कहा कि पिछले 2 महीनों में चार राजपूत समाज के व्यक्तियों का मर्डर हुआ है। उन्होंने कहा कि चारों मामलों में हालात एक जैसे हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर अगर जगमोहन ठाकुर के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आने वाले समय में अखिल भारतीय राजपूत महासभा आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़े:राष्ट्रीय शिक्षा नीति में क्लस्टर व्यवस्था के विरोध में उतरी पीटीएफ
जगमोहन की पत्नी का शलादरा की खिमी देवी पर आरोप
लापता जगमोहन की पत्नी शकुंतला देवी ने अपने पति के लापता होने का आरोप शलादरा गांव की खिमी देवी के ऊपर लगाया है। शकुंतला का कहना है कि उसके पति को खिमी देवी ने बुलाया था जिसके बाद जगमोहन का कोई सुराग नहीं है। शकुंतला देवी ने पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है।