-
Advertisement
हमीरपुर का जाहू औद्योगिक केंद्र के रूप में होगा विकसित, युवाओं को मिलेगा रोजगार
हमीरपुर। हिमाचल के सीएम सुक्खू (CM Sukhu)के गृह जिला का जाहू क्षेत्र (Jahu area ) औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित (Developed as Industrial Center) किया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को उद्योग विभाग के अधकारियों सहित भोरंज प्रशासन ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। उपमंडल भोरंज के तहत पड़ते जाहू क्षेत्र को औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने से यहां रोजगार के द्वार खुलेंगे। जानकारी देते हुए विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि जाहू को औद्योगिक केंद्र में रूप में विकसित करने की योजना है।
भोरंज विधायक सुरेश कुमार ले रहे खासी दिलचस्पी
इसके लिये उद्योग विभाग के अधिकारीयों (Industry Department Officials) के साथ भूमि का निरीक्षण (land Inspection) किया। आज जॉइंट डायरेक्टर अंशुल धीमान इंडस्ट्री ऊना, संजीव शर्मा जीएम इंडस्ट्री हमीरपुर, राजेश पटवारी, अश्वनि क़ानूनगो, चमन लाल, राजन कपिल, रोशन लाल, संदीप शर्मा, अंशुल परवीन, पंकज इत्यादि उपस्थित थे। बता दें कि भोरंज के जाहू में औद्योगिक क्षेत्र की संभावनाएं बहुत पहले से तलाशी जा रही हैं, लेकिन भोरंज विधायक सुरेश कुमार (Bhoranj MLA Suresh Kumar) ने इसमें स्वयं दिलचस्पी दिखाई और इस ओर कदमताल शुरू करवाई। जाहू में उद्योगों के लगने से जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं यह क्षेत्र विश्व के पटल पर भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब होगा।