-
Advertisement
हिमाचल में Intra District Buses के संचालन पर क्या हुआ, देखें Live
/
HP-1
/
May 13 20205 years ago
शिमला। कोरोना संकट के बीच हुई जयराम कैबिनेट की बैठक में हिमाचल में इंट्रा डिस्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झंडी दे दी गई है। यानी अब 17 मई के बाद इंट्रा डिस्ट्रिक बसें चलेंगी। ये बात कैबिनेट बैठक के बाद शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि अभी लाॅकडाउन-3 चल रहा है, बैठक में चर्चा हुई है। लाॅकउाउन खुलने पर इंट्रर डिस्ट्रिक को भी अनुमति दी जा सकती है।
Tags