- Advertisement -
हमीरपुर । पेंशनर्ज की मांगों को लेकर हमीरपुर में राज्य पेंशनर महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में पेंशनर्ज उपस्थित रहे। बैठक में 65, 70 व 75 आयु वर्ग पर मिलने वाले अलाउंस को बेसिक पेंशन पर जोड़ने की मांग की गई। बैठक में उपस्थित हुए पेंशनर्ज को संबोधित करते हुए राज्य पेंशनर महासंघ के पदाधिकारियों ने पेंशनर्ज हितों को लेकर अपनी बात रखी। मंच से पुरजोर पेंशनर्ज हितों का ध्यान रखने की सरकार से मांग की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार पेंशनरों की तरफ कोई खास ध्यान नहीं दे रही है। सरकार को पंजाब तर्ज पर पेंशनरों की मांगों को पूरा करना चाहिए। इसके लिए सरकार पेंशनर संघ की सलाहकार समिति के साथ समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएं।
- Advertisement -