-
Advertisement

अनिल का बाजार आना, CM Jai Ram की नजरों में उल्लंघन,और भी बहुत कुछ-कुछ
मंडी। नगर निगम मंडी के चुनाव प्रचार बंद होने के बावजूद सदर से (BJP MLA) बीजेपी विधायक अनिल शर्मा (Anil Sharma) मंडी शहर के बाजार में दुकानदारों से मुलाकात करते हुए नजर आए। इसी को लेकर शहर में अटकलें तेज हो गई कि बीजेपी के विधायक आखिर किसके लिए प्रचार कर रहे हैं। इसी को लेकर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation election) के 48 घंटे पहले नगर निगम के दायरे में चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से रोक लग गई है,उसके बावजूद भी सदर के विधायक अनिल शर्मा बाजार में पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं तो यह आचार संहिता का उल्लंघन है। जयराम ठाकुर ने ने तंज कसते हुए कहा मुझे उन के लिए ज्यादा कुछ नहीं कहना है क्योकि वह इन दिनों हमारी बातो का बुरा मान रहे है। सीएम ने कहा की मौजूदा समय में अनिल शर्मा बीजेपी के विधायक है अगर वह कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं तो उनके द्वारा संवैधानिक व्यवस्था (Violation of Constitutional System) का हनन किया जा रहा है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं इस चीज का उन्हें खुद आकलन करना चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा की दुकानदारों से भी फीडबैक लिया जाएगा कि अनिल शर्मा किस सिलसिले में उनसे मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा को अचानक चुनाव के कुछ घंटे पहले ही कोरोना काल में दुकानदारों को हुए घाटे की याद कैसे आ गई, उससे पहले क्यों नहीं।
यह भी पढ़ें :- प्रचार खत्म होते ही मंडी शहर के बाजारों में पहुंचे अनिल शर्मा, किसका कर रहे प्रचार जाने
क्या था मामला
सोमवार शाम 4 बजे के बाद नगर निगम क्षेत्र में प्रचार करने पर पूरी तरह से रोक लग गई। बावजूद उसके मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा बाजार में पहुंचे और सभी दुकानदारों से हाथ जोड़कर मुलाकात की। जब मीडिया कर्मियों ने अनिल शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण व्यापार को हुए नुकसान को लेकर दुकानदारों से मुलाकात करने पहुंचे हैं ताकि इस बात को वह सरकार के समक्ष रख सके। लेकिन अनिल शर्मा के अचानक से बाजार में पहुंचने पर अटकलों का दौर तेज हो गया है की बीजेपी के विधायक आखिर किसके लिए प्रचार करने के लिए मंडी शहर के बाजार में पहुंचे थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group