-
Advertisement
जयराम ठाकुर कठपुतली सीएम, मोदी, शाह, नड्डा चला रहे सरकार: सुक्खू
शिमला| कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को एक परिवार की पार्टी बताने के सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कड़ी प्रतिक्रया व्यक्त की है। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) पर पलटवार करते हुए कहा कि खुद जयराम ठाकुर एक कठपुतली सीएम है। पूरा हिमाचल जानता है कि हिमाचल सरकार के फैसले दिल्ली में बैठे मोदी, शाह और नड्डा (Modi, Shah and Nadda) ले रहे हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों में उनकी पकड़ कमजोर है।
यह भी पढ़ें: पेंशन बंद करवाने के एमओयू पर साइन करने वाले ही कर रहे आज बहाली के वादे: जयराम ठाकुर
वरना अधिकारियों को लक्ष्मण रेखा के भीतर रहना चाहिए वाला बयान ना देना पड़ता। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल अपनी अस्मिता और गौरव के लिए जाना जाता था। ऐसा हिमाचल में आज तक नहीं हुआ कि कोई कठपुतली सरकार चलाए।
यह भी पढ़ें: पदनाम बदलना ना बदलना या भर्ती एवं पदोन्नति नियम बनाना सरकार का काम
कांग्रेस प्रचार कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए उनको खुद दिल्ली के हाथों कठपुतली बताया। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को दिल्ली में बैठे तीन लोग चला रहे हैं और उन तीनों को देश के दो बड़े उद्योगपति चला रहे हैं।
सुक्खू ने कहा कि जयराम सरकार दिल्ली में गिरवी पड़ी हुई है और केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों (capitalists) के यहां गिरवी है। इसकी कीमत हिमाचल (Himachal) की जनता को चुकानी पड़ी है। सुक्खू ने कहा कि हिमाचल के सेब बागवानों (Apple Grower) के साथ अन्याय कोई और नहीं बल्कि मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्र अडानी को लाभ पहुंचने के लिए कर रही है । इस पर जयराम ठाकुर खामोश बैठे हुए हैं। सुक्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर संघ परिवार से आए फरमानों को भी आंख मूंद कर हिमाचल की जनता पर थोप रहे हैं।