-
Advertisement
जयराम का पलटवार- हमने इतने ही संसाधनों में बेहतर करके दिखाया
मंडी। हिमाचल की खस्ता माली हालत के लिए पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराने के कांग्रेस के आरोप पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) पलटवार किया है। जयराम ने यहां एक जनसभा में कहा कि सुक्खू सरकार पैसा न होने का रोना रो रही है, जबकि उनकी सरकार ने इन्हीं संसाधनों के साथ जनता के हित में काम किया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) ने हिमाचल के विकास पर ताला लगा दिया है। जनहित के सारे काम बंद पडे़ हैं। हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब है कि पैसे नहीं हैं, इसलिए काम नहीं हो रहे हैं। हमने पिछली सरकारों से दोगुनी गति से विकास किया। हमने न तो हिम केयर की गारंटी दी थी, न ही बिजली पानी निशुल्क करने और नहीं महिलाओं का किराया आधा करने की गारंटी दी थी। कांग्रेस ने दस गारंटियां दी लेकिन एक भी पूरी नहीं की। हिमाचल (Himachal Pradesh) की जनता लोक सभा के चुनाव में कांग्रेस को गोल करके उनकी गारंटियों के जवाब देगी।
नया एयरक्राफ्ट किसलिए?
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ने चार-चार मित्रों को कैबिनेट रैंक दे दी है। इन सब में क्या पैसे नहीं लग रहे हैं। जिन्हें एक हेलीकॉप्टर ज्यादा लग रहा था, वे लोग अब तीन-तीन जहाज लेना चाह रहे हैं। एयरक्राफ्ट लिया जा रहा है, आखिरकार हिमाचल में एयरक्राफ्ट की क्या जरूरत है। यह पैसा हिमाचल के विकास में लगना चााहिए।
यह भी पढ़े:सत्ता से दिल भरने से पहले ही हो जाएगी कांग्रेस की विदाईः बोले जयराम
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचलम ठाकुर का पलटवार: अलग परिवेश से आती हैं प्रतिभा सिंह अभी अभी का Whats App Group