-
Advertisement
जयराम सरकार ने तीन IPS को दी नई तैनाती, कौन होंगे IG विजिलेंस-जाने
शिमला। जयराम सरकार ने तीन आईपीएस (IPS) को नई तैनाती दी है। इस बारे मुख्य सचिव ने नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दी है। सिविल सर्विसेस बोर्ड की सिफारिश पर राज्यपाल द्वारा मंजूरी के बाद यह आदेश जारी किए हैं। आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर दिनेश कुमार को आईजील (IG) वेलफेयर एंड प्रशासन पुलिस हेड क्वार्टर लगाया गया है। आईजी प्रमोट कपिल शर्मा को आईजी टीटी एंड आर लगाया गया है। वहीं, आईजी प्रमोट रामेश्वर सिंह ठाकुर को आईजी विजिलेंस (SV&ACB) के पद पर तैनाती दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags