-
Advertisement
Himachal Statehood Day पर 51 का प्लान, क्या बोले जयराम ठाकुर- जानिए
शिमला। हिमाचल 25 जनवरी 2021 को अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे करने जा रहा है। यहां आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम-1971 के अंतर्गत हिमाचल को 25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था और हिमाचल भारत का 18वां राज्य बनाया गया था। हिमाचल स्टेटहुड (Himachal Statehood) की गोल्डन जुबली (Golden Jubilee) पर जयराम सरकार कार्यक्रम आयोजित करेगी। वहीं, 51 वर्ष में भी सरकार पूरे साल कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार कर रही है। साथ ही हिमाचल को आगे बढ़ाने में योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। हिमाचल स्टेटहुड की गोल्डन जुबली को लेकर आयोजित बैठक के बाद शिमला में मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि 25 जनवरी को हिमाचल स्टेडहुड के 50 साल पूरे हो रहे हैं। सरकार विचार कर रही है कि 51 साल में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सरकार एक साल में 51 इवेंट प्लान करेगी। इसमें विभिन्न विभागों के बारे जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएंगी। बताया जाएगा कि पीडब्ल्यूडी (PWD) 50 साल पहले कहां था और कब कहां है। ऐसे की जल शक्ति विभाग व अन्य विभागों के बारे बताया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 50th Anniversary of #Statehood_Day के लिए सजने लगा हिमाचल
इसके अलावा हिमाचल की तरक्की में योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। हिमाचल के पूर्व सीएम रहे नेताओं को भी सम्मान दिया जाएगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मेलों (International Fairs) से इसे जोड़कर हिमाचल के 50 साल के इतिहास का समावेश करेंगे। प्रदर्शनियों आदि से इसके बारे बताया जाएगा। साथ ही कॉपी टेबल और प्रदर्शनी का भी प्लान किया है। उन्होंने कहा कि अगर कोविड 19 का असर कम होगा तो निश्चिततौर पर हिमाचल स्टेटहुड गोल्डन जुबली पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने की कोशिश होगी।