- Advertisement -
शिमला। कोरोना संकट के बीच जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने सोमवार को 21 बीडीओ के तबादला आदेश के साथ 7 नए बीडीओ को तैनाती दे दी है। बदले गए अधिकारियों में उपनिदेशक कम परियोजना निदेशक सोलन राजेंद्र कुमार गौतम को इसी पद पर बिलासपुर, अतिरिक्त मिशन निदेशक मोहन को उपनिदेशक कम परियोजना निदेशक के तौर पर अतिरिक्त मिशन निदेशक में ही, बीडीओ नालागढ़ राज कुमार को उपनिदेशक कम परियोजना निदेशक सोलन, बंगाणा (ऊना) के बीडीओ सोनू को उपनिदेशक कम परियोजना निदेशक कांगड़ा, बीडीओ जुब्बल कल्याणी गुप्ता को उपनिदेशक कम परियोजना निदेशक सिरमौर, उपनिदेशक कम परियोजना निदेशक सिरमौर सुदर्शन सिंह को बीडीओ गगरेट (ऊना), बीडीओ धर्मपुर (मंडी) सतीश कुमार को तकनीकी विशेषज्ञ डीडब्ल्यूडीए मंडी, बीडीओ केलंग सुरेंद्र को बीडीओ सुंदरनगर बनाया गया है।
बीडीओ ऊना यशपाल सिंह को बंगाणा, बीडीओ कंडाघाट रमनवीर को ऊना, बीडीओ गोपालपुर मंडी तवींद्र को बिझड़ी (हमीरपुर), बीडीओ बीझड़ी केदार नाथ को रोहड़ू, बीडीओ बमसन (हमीरपुर) रमेश कुमार को देहरा (कांगड़ा), बीडीओ शिलाई सिरमौर कंवर सिंह को बीडीओ परागपुर, बीडीओ परागपुर गोपीचंद बीडीओ आनी, बीडीओ लंबागांव कर्ण सिंह को बीडीओ जुब्बल, बीडीओ काजा निओन धेरिया शर्मा को बीडीओ धर्मपुर मंडी, बीडीओ रोहड़ू प्यारे लाल को बीडीओ निचार, बीडीओ ननखड़ी कामेश्वर को डीसी शिमला के साथ कोविड-19 में,बीडीओ गगरेट हेमचंद शर्मा को कंडाघाट, और बीडीओ नूरपुर कर्म सिंह को इंदौरा (कांगड़ा) तबदील किया है।
वहीं, विनीत कुमार को सदर (बिलासपुर), अंकित कोटिया को लंबागांव, कंवर तन्मय को शिलाई (सिरमौर), भानु प्रताप को केलंग, ओशिन शर्मा को नगरोटा सूरयां, अनिल कुमार को मेहला (चंबा) और अभिषेक को बीडीओ ननखड़ी नई तैनाती दी है।
- Advertisement -