-
Advertisement
त्रासदी के समय हुआ बड़ा घोटाला, सुक्खू सरकार ने चहेतों में बांटी राहत राशि
तुलसी बाबा/कुल्लू। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने जिला कुल्लू के भुंतर में सुक्खू सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि त्रासदी (Disaster) के लिए केंद्र से आई मदद का वर्तमान सरकार ने दुरुपयोग किया है और प्रभावितों तक मदद नहीं पहुंचाई है। हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह सबसे बड़ा घोटाला (Big Scam) होगा जिसकी सजा कांग्रेस पार्टी के नेताओं को भुगतनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने चहेतों में राहत राशि को बांटा। ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम को लेकर जयराम ने कहा कि नकल के लिए भी अकल चाहिए प्रदेश में सुक्खू सरकार (Sukhu Govt.) ने तमाशा बना दिया।
प्रदेश में ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं रही
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार को सत्तासीन हुए 13 महीने का वक्त हो गया है लेकिन अभी तक कोई भी नई योजना हिमाचल प्रदेश में शुरू नहीं हुई है। पूर्व के समय में जब बीजेपी की सरकार प्रदेश में थी तो पहले वर्ष में 30 नई योजनाओं की शुरुआत की गई थी। हिमाचल प्रदेश में आज यह स्थिति बन गई है कि पेंशनरों को पेंशन देने के लिए पैसे नहीं है। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड के हजारों कर्मचारियों को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ा। HRTC में हजारों कर्मचारी बैठने पर बैठने को विवश हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह की स्थिति पहले कभी नहीं रही।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन
बता दें कि आज कुल्लू जिला के नगर पंचायत भुंतर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सहित कई बीजेपी नेताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता को जागरूक किया।