-
Advertisement
हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहाल, कंपनियों के बिल रुके: जयराम
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात (Jairam Thakur Met With Governor) के बाद कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं (Health Services) बेहाल हैं। परेशान हालत में लोग अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं दे रही कंपनियों के बिल लंबे समय से रुके हैं। उन्होंने अपनी सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी है। फिर भी सरकार कुछ नहीं कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कुल्लू रीजनल अस्पताल (Kullu Regional Hospital) में चल रही डायलिसिस सेवाएं सेवा प्रदाता संस्था ने रोक दी, जिससे मरीज़ों की जान पर बन आई। मजबूर होकर लोग निजी अस्पतालों (Private Hospitals) की सेवा ले रहे हैं। क्या इसी व्यवस्था परिवर्तन की बात कांग्रेस के नेता सरकार बनने के पहले कर रहे थे।
इम्पैनल्ड अस्पतालों का भुगतान नहीं हो रहा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसी तरह से हिमकेयर (HIMCARE) के तहत इलाज के लिए इम्पैनल्ड अस्पतालों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। हिमकेयर के तहत चिकित्सकीय सामान उपलब्ध करवाने वाली कंपनियों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके कारण कंपनियों ने चिकित्सकीय सामान की सप्लाई रोक (Supply Stopped) दी है। लोगों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। कोरोना काल में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट भी बंद पड़े हैं।
यह भी पढ़े:अब विक्रमादित्य ने घेरा; बोले- गडकरी की घोषणाओं का एक पैसा नहीं मिला
राज्यपाल को राज्य के हालात गिनाए
जयराम ठाकुर ने बताया कि महामहिम से मिलकर उन्होंने प्रदेश की वर्तमान स्थितियों से अवगत करवाया। इस दौरान महामहिम महोदय से विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कुल मिलाकर प्रदेश में हर तरफ़ अव्यवस्था का आलम है। जनहित की सुविधाएं इस सरकार की प्राथमिकता में नहीं हैं।