-
Advertisement
जयराम बोले: 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी सुक्खू सरकार, सत्ता में काबिज होगी बीजेपी
कुल्लू। हिमाचल में सुक्खू सरकार अपने कार्यकाल को पूरा नहीं कर पाएगी। यह बात शनिवार को पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) ने कुल्लू में आक्रोश रैली (Aakrosh Rally) को संबोधित करते हुए कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरह के हालात प्रदेश की सुक्खू सरकार ने हिमाचल में पैदा किए हैं, उसे देख कर लगता है कि यह सरकार ज्यादा समय तक नहीं चलेगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि बीजेपी 5 साल से पहले ही सत्ता में काबिज होगी और सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है जो बदले की भावना से कार्य कर रही है। आज तक भी सरकारें बनी और बदलती रहीं, लेकिन इस तरह की बदले की भावना से काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में तो आ गई, लेकिन अब जनता ठगी-ठगी सी महसूस कर रही है।
सुक्खू सरकार के खिलाफ बीजेपी ने कुल्लू में आयोजित की आक्रोश रैली
जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में सुक्खू सरकार विकास पर तालाबंदी के नाम से जानी जाएगी। जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने जनप्रतिनिधियों और जनता के आग्रह पर प्रदेशभर में संस्थान खोले थे, जिससे लोगों को सहूलियत हो रही थी, लेकिन सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) की सरकार ने सत्ता में आने के कुछ दिन बाद ही प्रदेश भर में करीब 900 संस्थानों को बंद कर दिया।
राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन, विधानसभा का भी होगा घेराव
जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) को चेतावनी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में संस्थानों को बंद करने के विरोध में बीजेपी प्रदेशभर में हस्ताक्षर अभियान चला रही है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने संस्थान बंद करने की जो परंपरा शुरू की है, उसके खिलाफ जन आक्रोश रैली का आयोजन पूरे प्रदेश में होगा और इसकी शुरुआत कुल्लू से कर दी है। 13 मार्च को राज्यपाल (Governor) को ज्ञापन सौंपा जाएगा और विधानसभा सत्र के दौरान घेराव भी किया जाएगा।
कुल्लू में जयराम ठाकुर का जोरदार स्वागत
इससे पहले पूर्व सीएम एवं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर का कुल्लू (Kullu) पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जयराम ठाकुर का भुंतर से कुल्लू तक जगह.जगह भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर उन्हें फूल मालाएं पहनाईं। उनके स्वागत के लिए भुंतर में एयरपोर्ट के बाहर कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ जुटे थे। जयराम ठाकुर वाया रोड कुल्लू सर्किट हाउस पहुंचे।