-
Advertisement
कांग्रेस ने प्रदेश की महिलाओं के साथ धोखा किया हैः नूरपुर में बोले जयराम
नूरपुर। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने नूरपुर में दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता की। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की महिलाओं के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। कांग्रेस ने 1500 रुपया प्रतिमाह देने का वादा किया था पर अब वो उससे मुकर रही है।
संस्थानों को डिनोटिफाइ करना जन विरोधी फैसला
अब केवल उन महिलाओं के कुछ रुपये बढ़ा कर दिए जा रहे हैं, जिनको सामाजिक सुरक्षा पेंशन लगी हुई है। ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर बीजेपी कहा कि सब देख रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि वह जीत कर सरकार बनते पहली केबिनेट मीटिंग में लागू कर देंगे। मगर अभी तक किसी को कुछ नहीं दिया गया है।
पूर्व सीएम ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस पार्टी कर्जे का राग अलाप रही है। हमारा सवाल ये है कि क्या पहले सता में रही कांग्रेस पार्टी के समय कर्जा नहीं लिया गया था । उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह कई संस्थानों को डिनोटिफाइड किया है, यह जनविरोधी निर्णय है। सब देख रहे कि चार महीनों मैं जनता सड़कों पर निकलने पर मजबूर हो गई है। हम विपक्ष होने के नाते कांग्रेस पार्टी की नीतियों को और जनता की आवाज को उठाते रहेंगे ।हमने विधानसभा सत्र में कई मुद्दों को लेकर विरोध जताया जिसका मौजूदा सरकार के पास कोई जबाव नहीं था।
यह भी पढ़े:शिमला नगर निगम चुनावः बीजेपी 12 को करेगी प्रत्याशियों की घोषणा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group