-
Advertisement
Sukhu Ji ! कैंसर पेशेंट की मौत एक जघन्य कांड, Jairam ने घेरी सरकार-देखें वीडियो
Jairam Thakur : शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) के दो साल के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतर गई है। उन्होंने कैंसर मरीज की मौत को व्यवस्था परिवर्तन का दावा करने वाली सरकार का जघन्य कांड बताया है। हिम केयर (Himcare) में इलाज की लिमिट होने के बावजूद एक महीने तक कैंसर मरीज को इंजेक्शन (Injection) नहीं दिया गया। दूसरी लाइफ सेविंग ड्रग्स भी अस्पतालों में नहीं मिल रही है। उन्होंने व्यवस्था परिवर्तन वाली कांग्रेस सरकार (Congress Govt) को इसका जिम्मेदार बताया है।
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत
दरअसल, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC Shimla) में इंजेक्शन ना मिलने से एक रोगी की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। कैंसर रोगी (Cancer Patient) हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत था, लेकिन अस्पताल में रोगी को इंजेक्शन नहीं मिला। बीते माह रोगी की मौत हो गई थी। रोगी की बेटी जाह्नवी शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर इस संबंध में शिकायत की है। आरोप है कि हिमकेयर में पंजीकृत होने और उसमें राशि होने के बावजूद उसके पिता देवराज को इंजेक्शन नहीं मिला। जाह्नवी ने सीएम हेल्पलाइन पर इस कोताही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से गुहार लगाई है।
-संजू चौधरी