-
Advertisement
भूस्खलन संभावित स्थानों पर मकानों को खाली कराए सरकार: जयराम ठाकुर
शिमला। हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने मंगलवार शाम शिमला (Shimla) के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। धर्मशाला से वापस आते ही वह पहले समरहिल (Summerhill) के शिव बावड़ी गये और वहां पर चलाए जा रहे रेस्क्यू मिशन (Rescue Mission) का जायज़ा लिया। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांग की है कि जिन भी भवनों को थोड़ा भी ख़तरा दिखता है, या फिर वह भवन भूस्खलन संभावित क्षेत्र (Landslide Prone Area) में हैं, तो उन्हें तुरंत ख़ाली करवाकर वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। इससे लोगों को थोड़ी परेशानी ज़रूर हो सकती है, लेकिन जीवन बहुत महत्वपूर्ण हैं।
नुकसान की भरपाई में काफी समय लगेगा
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि शिव बावड़ी में लैंडस्लाइड की वजह से अब तक 12 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बार-बार मलबा आने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हो रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि श्रावण सोमवार होने के कारण शिव बावड़ी में काफ़ी संख्या में लोग आये थे और यह हादसा हो गया। लोगों को निकलने का मौक़ा ही नहीं मिल पाया। जयराम कृष्णा नगर में स्थित लालपानी के स्लॉटर हाउस (Slaughter House) भी गये। उन्होंने कहा कि प्रदेश बहुत बड़ी आपदा से गुजर रहा है। आज तक इस तरह की तबाही प्रदेश में नहीं हुई है। इस आपदा से प्रदेश को भारी नुक़सान हुआ है। इसकी भरपाई करने में बहुत पैसा और समय लगेगा।
अमित शाह ने दिया मदद का भरोसा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से बात कर प्रदेश की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया है। उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। इंदौरा में लगभग 150 लोगों के फंसे होने पर वायुसेना (Indian Airforce) को रेस्क्यू के लिए लगाया गया है। कुल्लू अस्पताल से कुछ घायलों बेहतर ट्रीटमेंट के लिए एयरलिफ़्ट करके अन्य अस्पतालों में भेजा गया है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील भी कि है कि जब तक बारिश का अलर्ट है, तब तक प्रदेशवासी भी अलर्ट रहें।