-
Advertisement
एंटीलिया विस्फोटक सामग्री मामला : जैश उल हिंद ने ली जिम्मेदारी, पैसों की मांग की
मुंबई। देश के बड़े उद्योगपती मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर हाल ही में मिली विस्फोटक (Explosive) सामग्री को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। इस पूरे मामले में अब नया आतंकी ( Terrorist) एंगल सामने आ रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन जैश उल हिंद (Jaish Ul Hind) ने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक सामग्री रखने की जिम्मेदारी ली है। आतंकी संगठन जैश उल हिंद ने टेलिग्राफ ऐप (Telegraph App) के जरिए इस पूरे मामले की जिम्मेदारी ली है। आपको यहां बता दें कि हाल ही में इजराइली दूतावास (Israeli Embassy) के बाहर हुए धमाके की भी जिम्मेदारी भी इसी आतंकी संगठन जैश उल हिंद ने ली थी।
यह भी पढ़ें: राहुल के कमेंट पर शाह का रिप्लाई, दो साल पहले बन चुका है मत्स्य विभाग-आप छुट्टी पर थे
यही नहीं, बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन जैश उल हिंद ने एक संदेश भी लिखा जिसमें जांच एजेंसी को चुनौती तक दी है। जैश उल हिंद ने लिखा है कि रोक सकते हो तो रोक लो, तुम कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, उस समय मोसाद के साथ हाथ तो मिलाया, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। अंत में लिखा गया है कि तुम्हें मालूम है क्या करना है। बस पैसे ट्रांसफर कर दो जो तुम्हें पहले भी कहा गया है।
यह भी पढ़ें: मन की बात : पीएम नरेंद्र मोदी ने पानी से लेकर, तमिल भाषा पर कही अपने दिल की बात
गौरतलब रहे कि 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर कुछ ही दूरी पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार मिली थी। इसमें 20 जिलेटिन की छड़ें थीं। जिलेटिन की स्टिक विस्फोटक होती हैं। इस कार को रात के समय एंटीलिया के बाहर पार्क किया गया था। गाड़ी का ड्राइवर मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर इसे पार्क कर मौके से भाग गया था। अंबानी के घर के सुरक्षाकर्मियों ने इस कार के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बाद अब जो जानकारी सामने आई है वो चौंकाने वाली है।