-
Advertisement

Himachal में नया बवाल, Jal Rakshak 24 मार्च को चौड़ा मैदान Shimla में देंगे धरना
Jal Rakshak : हिमाचल प्रदेश में पंचायतों के माध्यम से लगे जल रक्षक अपनी अनदेखी के चलते सरकार से खफा हो गए हैं। इसके चलते ही इन्होंने 24 मार्च को चौड़ा मैदान शिमला में धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है। जल रक्षकों का कहना है कि पिछले वर्ष और इस बजट सत्र में भी जल रक्षको का मात्र 300 की बढ़ोतरी की गई जो उन्हें मान्य नहीं है। जबकि, जल रक्षक आपदा जैसी ओर कोरोना जैसी परिस्थिति में भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे।
मांग पूरी होने तक धरने पर बैठे रहेंगे
जल रक्षकों का कहना है कि बार-बार मांग करने के बावजूद आज तक जल रक्षकों के हित में कोई फैसला नहीं लिया गया। इसको ध्यान में रखते हुए जल रक्षक महासंघ हिमाचल प्रदेश ने 24 मार्च को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए (Dharna at Chaura Maidan Shimla) शिमला के चौडा मैदान में धरना- प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि जब तक सरकार उनके बारे में उचित फैसला नहीं लेती है तब तक हिमाचल प्रदेश के समस्त जल रक्षक लगातार धरने पर बैठे रहेंगे।
सरकार 24 से पहले ले फैसला
जल रक्षक (Jal Rakshak) महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रूप लाल उर्फ ज्वालू राम व प्रदेश महासचिव डोलम चंद ने सरकार से आग्रह किया है कि 24 मार्च से पहले पहले सरकार उनके पक्ष में कोई उचित निर्णय लेती है तो हमें आंदोलन जैसा रास्ता नहीं अपनाना पड़ेगा। अगर जल रक्षक धरने मे बैठते है तो उनकी उचित मांग पूरा होने तक धरना-प्रदर्शन से नहीं उठेंगे. जिसमें टूल डाउन भी शामिल है।
-राहुल कुमार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group