-
Advertisement
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने दिए संकेत -सब कुछ है धर्मपुर में बस जिला बनना बाकी
मंडी। विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर से नए जिलों के गठन का जिन्न बाहर आता हुआ दिखाई दे रहा है। खास बात यह है कि इस बार इस जिन्न को प्रदेश सरकार में सबसे कद्दावर मंत्री महेंद्र सिंह बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने गृहक्षेत्र धर्मपुर को भविष्य में नया जिला बनाने के संकेत देते हुए इसपर प्रवल दावेदारी भी जता डाली है। बीते कल धर्मपुर में एक जनसमूह को संबोधित करते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आज धर्मपुर में वो सभी कार्यालय खोल दिए गए हैं जो जिला स्तर पर होते हैं। भविष्य में जब डिलिमिटेशन होगा और नए विधानसभा क्षेत्र व जिले बनेंगे तो उस वक्त धर्मपुर की जिला बनने की दावेदारी सबसे प्रबल होगी।
यह भी पढ़ें: मंडी में बोले सीएम जयराम ठाकुर-कांग्रेस के कई नेता अभी हैं बीजेपी के संपर्क में, हो सकते शामिल
महेंद्र सिंह ने कहा कि धर्मपुर में जल शक्ति और लोक निर्माण विभाग के एसई कार्यालय खोले जा चुके हैं जबकि बिजली विभाग का एसई कार्यालय और कोर्ट परिसर भी जल्द ही खोल दिया जाएगा। अब धर्मपुर के लोगों को अपने काम करवाने के लिए दूसरे क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ता बल्कि दूसरे क्षेत्रों के लोग यहां अपना काम करवाने आते हैं। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि 35 वर्षों के सफर में उन्होंने धर्मपुर को बुलंदियों पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और आगे भी यह प्रयास लगातार जारी रहेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group