-
Advertisement
Shopian में छिपे जमातियों ने फैलाया Corona, 150 लोगों की आबादी वाले मोहल्ले में 38 संक्रमित
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले (Shopian) में आतंकियों के साथ-साथ अब कोरोना की दहशत भी फैल रही है। तब्लीगी मरकज (Tabligi Markaj) से लौटे जमातियों ने यहा घरों में छिपकर पूरे क्षेत्र में संक्रमण फैला दिया है। जिले में पिछले 17 दिन में यहां 63 मरीज सामने आए हैं और उनमें से 48 एक ही गांव हीरपुरा के हैं। इसी गांव के एक मोहल्ले की 150 लोगों की आबादी में ही 38 संक्रमित मिले हैं। शोपियां के समाजसेवी फैयाज वानी ने कहा कि 8 अप्रैल तक जिला खतरे से सुरक्षित माना जा रहा था लेकिन मरकज से लौटे जमातियों के कारण यह जिला बड़ा हॉटस्पॉट बन चुका है। 8 अप्रैल को पहली बार हीरपुरा में चार मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यह सभी तब्लीगी थे और महाराष्ट्र से आकर यहां-वहां छिपे थे।
यह भी पढ़ें: #MannKiBaat : मोदी बोले – कोरोना के खिलाफ चल रहा महायज्ञ, देश का हर नागरिक लड़ रहा लड़ाई
हीरपोरा के सरपंच शेख एजाज ने कहा कि हमने नहीं सोचा था कि महामारी हमारे गांव में पहुंच जाएगी। हम यहां साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते आए हैं पर कुछ लोगों की गलतियों से पूरा गांव संकट में है। जोनल मेडिकल आफिसर डा. आदिल मलिक के मुताबिक हम पूरे गांव में शत प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। दो मोहल्लों को पूरी तरह क्वारंटाइन किया गया है। शोपियां के उपायुक्त यासीन चौधरी ने बताया कि हीरपोरा में 38 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। इनके अलावा 10 शुक्रवार तक ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हीरपोरा एक कलस्टर है। एक मोहल्ला सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसी मोहल्ले की आबादी करीब 150 है और यहीं पर 38 मरीज मिले हैं। यह सभी मरीज चार-पांच परिवारों से हैं।