-
Advertisement
#BJP जम्मू-कश्मीर के कोने-कोने में पहु्ंची, 2030 तक हैदराबाद-बंगलूरु से होगी तुलना : Tarun Chugh
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद से लगातार बीजेपी (BJP) घाटी में अपनी जड़ें मजबूत करने में लगी हुई है। ऐसा देखा जा रहा है कि केंद्र की ओर से भी लगातार केंद्र शासित (Union Territory) प्रदेश जम्मू-कश्मीर को अच्छा खासा फंड दिया जा रहा है। अब बीजेपी नेता तरुण चुघ (BJP leader Tarun Chugh) ने बयान दिया है कि जम्मू कश्मीर की तुलना दस साल के भीतर लोग भारत आईटी हब कही जाने वाली जगहों से करने लगेंगे। तरुण चुघ (Tarun Chugh) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी हैं।
यह भी पढ़ें :- #BJP : हावड़ा रैली में बोले अमित शाह-चुनाव के बाद दीदी रह जाएंगी अकेली
ये वो ही कश्मीर है जिसको देश विरोधी ताकतों ने जहन्नुम बना रखा था लेकिन PM श्री @narendramodi जी की इच्छाशक्ति और HM श्री @AmitShah जी की रणनीति ने #JammuKashmir से धारा 370 को धाराशायी कर एक देश,एक निशान का सपना साकार कर दिया। और अब देश के कोने-कोने में तिरंगा शान से लहरा रहा है। pic.twitter.com/VzeMePhErK
— Tarun Chugh (@tarunchughbjp) February 3, 2021
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ ने श्रीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान तरुण चुघ ने केंद्र सरकार की पहल और योजनाओं की तारीफ की। चुघ ने कहा कि बीजेपी कश्मीर के कोने-कोने में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि लोग हमारे काम की सराहना कर रहे हैं। श्रीनगर और जम्मू को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र पनप रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि 2030 में श्रीनगर और जम्मू की तुलना हैदराबाद, दिल्ली, बंगलूरु से की जाएगी। इस दौरान तरुण चुघ ने जम्मू कश्मीर में पूर्व में सत्ता में रही पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के कारण विकास पर ब्रेक लग गई थी। अब हम कश्मीर के लोगों को न्याय दिलवाएंगे।