-
Advertisement
बतौर कप्तान वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, इस सीरिज में टीम इंडिया को करेंगे लीड
नई दिल्ली। पीठ की चोट के कारण डेढ़ साल से क्रिकेट के मैदान से बाहर रहने के बाद भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अब बतौर कप्तान वापसी करने जा रहे हैं। बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का कप्तान बनाया गया है। उनके अलावा संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर चुना गया है। सीरीज के लिए चुने गए प्लेयरों में युवाओं की भरमार है। इसमें ऋतुराज गायकवाड़, जायसवाल, तिलक वर्मा का भी नाम है।
यह है टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
यह भी पढ़े:जल्दी ही विकेट चटकाते दिखेंगे जसप्रीत बुमराह, जय शाह ने कही यह बड़ी बात
टीम की विशेषताएं
जितेश शर्मा को मौका दिया गया है, जिन्होंने आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन किया था। देवधर ट्रॉफी में शानदार पारी खेलने वाले शिवम दुबे को भी ईनाम दिया गया है। विंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे में डैब्यू करने वाले मुकेश कुमार को भी मौका मिला है। यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह के पास भी खुद को साबित करने का शानदार मौका है। गेंदबाजी आक्रमण जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह निभाते नजर आएंगे।
यह सीनियर प्लेयर बाहर
आयरलैंड दौरे के लिए सीनियर प्लेयर विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। टीम में शुभमन गिल का नाम भी नहीं है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया गया है। पांड्या को आराम देना विवादित हो सकता है, क्योंकि माना जा रहा है कि बीसीसीआई उन्हें अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए बतौर टीम कप्तान उतार सकती है। ऐसे में तीन टी 20 मैच से उन्हें दूर करना अच्छी बात नहीं है।
आयरलैंड के तीन टी-20 मैच
- 18 अगस्त: मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, आयरलैंड
- 20 अगस्त: मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, आयरलैंड
- 23 अगस्त: मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड, आयरलैंड