-
Advertisement
जैसे ही जतिन की डेड बॉडी पहुंची घर छोटी बहन बिलखते-बिलखते हुई बेसुध
ऊना। लोअर बढेड़ा गांव (Lower Badheda Village) में स्वां नदी में नहाते समय दो युवक डूब गए थे। सुबह करीब 11 बजे जैसे ही उनके पार्थिव शरीर घर पहुंचे यह देखकर हर कोई बिलख उठा। 16-16 के इन युवाओं की इस तरह मौत से गांव भदसाली (Village Bhadsali) में मातम का माहौल है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा हो गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार हुई हिल्स क्वीन, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे
मृतक जतिन की डेड बॉडी जैसे ही घर पहुंची छोटी बहन बिलख उठी। जतिन इकलौता बेटा था। बहन बार-बाहर सवाल कर रही थी कि मेरा भाई चला गया। वह रोते-रोते बेसुध हो गई। यह देखकर सबकी आंखें नम हो गईं। जतिन (Jatin) के पिता सतपाल (Satpal) सरकारी स्कूल में पीटीआई हैं। उनको आसपास के लोग सांत्वना देते रहे मगर वह खुद को रोक नहीं पाए और शव के पास जाकर फूट-फूटकर रोए। वहीं जतिन की मां भी बेसुध है। उधर मृतक साहिल के घर में भी मातम पसरा हुआ है। उसकी डेड बॉडी जैसे ही घर आई पूरा इलाका चीख उठा। परिजन इस बात का यकीन नहीं कर पा रहे थे कि हंसता-खेलता जो बच्चा घर से निकला हो आज वह इस तरह से घर आया है। जतिन की मां भी बेसुध हो गई। वहीं डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group