-
Advertisement
रिचर्ड डॉकिन्स Award से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बने जावेद अख्तर
नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) के राइटर और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) को रिचर्ड डॉकिन्स अवार्ड 2020 (Richard Dawkins Award 2020) से सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड से सम्मानित होने वाले वह पहले भारतीय हैं। यह अवार्ड आलोचनात्मक सोच, धार्मिक हठ धर्मिता की जांच करना, मानव प्रगति और मानवतावादी मूल्यों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देने वाले लोगों को दिया जाता है। इस अवार्ड से सम्मानित होने के लिए जावेद अख्तर की बेटी जोया अख्तर ने ने भी उन्हें बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: Breaking: दिल्ली के सीएम Kejriwal की तबीयत बिगड़ी,करवानी होगी Corona जांच
इस अवॉर्ड को जीतने वाले अब तक के अकेले भारतीय
https://www.instagram.com/p/CBI7L1JJMdm/?utm_source=ig_web_copy_link
जावेद अख्तर की बेटी जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने लिखा- ‘मेरे डैड ने आलोचनात्मक सोच और मानवतावादी मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड 2020 जीता है। वे इस अवॉर्ड को जीतने वाले अब तक के अकेले भारतीय हैं। उनसे पहले बिल महर, स्टीफन फ्राई, रिकी गर्वाइस और क्रिस्टोफर हिचेन्स थे। डैड के लिए सुपर एक्साइटेड हूं।’
यह भी पढ़ें: Delhi में 2.1 तीव्रता का Earthquake; पिछले दो महीने में 14वीं बार लगे झटके
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई
सिर्फ बेटी से ही नहीं जावेद अख्तर को उनकी पत्नी शबाना आजमी (Shabana Azmi) और बॉलीवुड की तमाम नामी हस्तियों ने इस अवार्ड से सम्मानित होने के लिए बधाई दी है। शबाना आजमी ने जावेद अख्तर को बधाई देते हुए लिखा- ‘इस खबर को सुनकर मैं उनके लिए बहुत रोमांचित हूं। जावेद लंबे समय से रिचर्ड डॉकिन्स के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। और यह जीत तर्क संगगता और आलोचनात्मक सोच के प्रति जावेद की दृढ़ता का मजबूत गवाह है।’ बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, सोहा अली खान, नेहा धूपिया, अभिषेक बच्चन, सिद्धांत चतुर्वेदी, दीया मिर्जा समेत कई हस्तियों ने उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई दी है। बता दें, जावेद अख्तर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहते हैं वह देश में चल रहे कई बड़े मुद्दों पर अपनी राय देते हैं। साथ ही ट्रोलर्स को भी वह करारा जवाब देते हैं।