-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः स्कूली बच्चों को लेकर जा रही जीप सड़क से बाहर होकर खेतों में जा पहुंची
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह सवेरे एक बड़ा हादसा पेश आया है। धर्मपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कुम्हारड़ा गांव के पास आज सुबह एक स्कूल की जीप अनियंत्रित होकर खेतों में जा पहुंची। हादसे के समय इस स्कूल जीप में 7 से 8 बच्चे सवार थे। सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और एक-दो बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह का बताया जा रहा है। यह स्कूल जीप बच्चों को उनके घरों से लाकर स्कूल ले जा रही थी। कुम्हारड़ा के पास एक लिंक रोड़ पर जीप अनियंत्रित हो गई और खेतों में जा पहुंची।
गनीमत यह रही कि जीप ने पलटा नहीं खाया और सीधे खेतों में जा पहुंची। यदि जीप पलटती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वहीं धर्मपुर पुलिस थाना की टीम ने भी हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डीएसपी सरकाघाट तिलक राज शांडिल ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसा किन कारणों से हुआ इसकी जांच की जा रही है। सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page