-
Advertisement
मुकेश अंबानी ने किया ऐलान, दिवाली पर शुरू होगी Jio 5G सर्विस
देश में जल्द 5G सेवाएं शुरू होने वाली हैं। आज मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की ऐनुअल जनरल मीटिंग में 5G सर्विसेज (5G Services) के लॉन्च के बारे में बड़ा ऐलान किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि इस साल दिवाली में जियो 5G सर्विस की शुरुआत हो जाएगी।
ये भी पढ़ें-जल्द शुरू होगी 5G इंटरनेट सर्विस, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नीलामी की दी मंजूरी
मुकेश अंबानी ने कहा कि शुरुआत में कंपनी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में जियो 5G सर्विस की शुरुआत करेगी। जबकि, पूरे देश में दिसंबर 2023 में 5G सर्विस शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जियो 5G बेहद किफायती दाम में शानदार क्वालिटी कनेक्टिविटी देगा। उन्होंने कहा कि जियो 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा एडवांस 5G नेटवर्क होगा।
Welcome to the 45th Annual General Meeting of Reliance Industries Limited. #RILAGM #RILAGM2022 https://t.co/xzw0WPdNwU
— Reliance Jio (@reliancejio) August 29, 2022
मुकेश अंबानी ने बताया कि इंडस्ट्री के दूसरे ऑपरेटर नॉन-स्टैंड अलोन 5G डिप्लॉय कर रहे हैं। ऐसे में जियो यूजर्स को बेस्ट 5G एक्सपीरियंस देने के लिए लेटेस्ट स्टैंड अलोन 5G ऑफर करने वाला है। उन्होंने जियो 5G को ट्रू 5G बताया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags