-
Advertisement
JOA IT 817 अभ्यर्थियों ने HPRCA के बाहर गाढ़ा तंबू, जब तक रिजल्ट नहीं निकलता उठेंगे नहीं
JOA IT 817: हमीरपुर। रिजल्ट में देरी को लेकर गुस्साए जेओए आईटी 817(JOA IT 817) के अभ्यर्थियों ने हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ( HPRCA)के दफ्तर के बाहर तंबू गाढ़ लिया है। ये अभ्यर्थी इस बात पर अड़े हैं कि जब तक रिजल्ट घोषित (Result Declared) नहीं किया जाता, वे यहां पर डटे रहेंगे और दिनभर कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। शुक्रवार को इन अभ्यर्थियों ने आयोग के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया था और अब ये यहीं पर तंबू गाढ़ कर बैठ गए हैं।
रिजल्ट को लेकर बेवजह देरी
अभ्यर्थी इस बात से नाराज है कि पिछले काफी समय से रिजल्ट को लेकर बेवजह देरी की जा रही है। बार-बार यही कहा जा रहा है कि जल्द रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन लगातार देरी हो रही है। इसलिए अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक रिजल्ट घोषित नहीं हो जाता तब तक वे यहां से उठने वाले नहीं।राज्य चयन आयोग द्वारा पोस्ट कोड-817 (Post Code-817)का फाइनल परिणाम घोषित होना है। आयोग की तरफ से परिणाम घोषित करने की तिथि 17 जुलाई 2024 बताई गई थी। लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। तकरीबन 5000 युवा लंबा इंतजार कर रहे हैं।
एक सप्ताह लगेगा रिजल्ट निकालने में
उधर आयोग के मुख्य प्रशासक डॉ. आरके पुरूथी (Chief Administrator Dr. RK Puruthi)का कहना है कि एक सप्ताह रिजल्ट घोषित करने के लिए लगेगा। क्योंकि हर एक की एंट्री होनी है। उसके द्वारा दिए गए ऑप्शन पर काम होना है। यह काम इतना आसान नहीं है, जितना अभ्यर्थी समझ रहे, इसीलिए रिजल्ट जारी करने के लिए एक सप्ताह चाहिए।
अशोक राणा