-
Advertisement
एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ा खतरा-हैक होने वाला है फोन
एंड्रॉयड मोबाइल यूज (Android Mobile User) करने वालों के लिए खतरा बढ़ गया है। जल्द से अपने मोबाइल फोन से चार ऐप डिलीट करने होंगे। चूंकि,जोकर मैलवेयर (Joker Malware) वापस आ चुका है। इसी के चलते कईयों के अकाउंट से पैसे निकल चुके हैं। मैलवेयर बेहद खतरनाक है। ये पहली बार 2017 में सामने आया था। साइबर क्रिमिनल (Cybercriminal Hijacks) इसकी मदद से एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने वालों के फोन हाईजैक कर लेता है।
यह भी पढ़ें: बिहार में इस जगह लगती है ‘नावों की मंडी’, नेपाल से भी पहुंचते हैं खरीददार
साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर पहले ही मैलवेयर की चेतावनी दे चुके हैं। मैलवेयर गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद कई ऐप में पाया गया है। चिंता इस मर्तबा ज्यादा इसलिए है,क्योंकि इसके साथ दस हजार कंबाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं। रिसर्चर (Researchers) ने पाया है कि जोकर मैलवेयर फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 4 ऐप (4 apps) में मौजूद है। यानी इन ऐप को डाउनलोड करने का मतलब ये हुआ कि मैलवेयर आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा। ये ऐप हैं Smart Messages, Blood Pressure Monitor, Voice Languages Translator and Quick Text SMS । हालांकि,सूचना मिलने पर गूगल ने प्ले स्टोर से इन ऐप को हटा दिया है। लेकिन इससे पहले ही इन्हें एक लाख के आसपास लोग डाउनलोड कर चुके थे। इसका पता यूजर्स को शुरुआत में नहीं,बाद में लगता है।