- Advertisement -
भोपाल। कोरोना वायरस (coronavirus) के चलते भारत की गंभीर स्थिति बन गई है। भारत में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 500 से अधिक मामले प्रकाश में आए हैं। जिनमें से कुल 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कुछ लोग ठीक होकर अपने घरों पर भी जा रहे हैं। पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन पर रखा गया है। इस सब के बीच मध्य प्रदेश से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक पत्रकार की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद पत्रकार (Journalist) का भी टेस्ट हुआ, जिसमें वह भी पॉजिटिव मिला है। इस पीसी का आयोजन भोपाल में हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार अब इस प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में मौजूद सारे पत्रकारों को क्वारंटीन में जाना पड़ेगा। इसके अलावा प्रशासन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नेताओं की भी लिस्ट बनाई जा रही है, जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। ऐसे में सवाल उठता है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद कमलनाथ मौजूद थे। क्या उन्हें भी क्वारंटीन किया जाएगा।
- Advertisement -