-
Advertisement
जेपी नड्डा सहित अन्य बड़े मंत्रियों ने की शॉपिंग, खादी बोर्ड से खरीदे कुर्ते
हमीरपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम जयराम ठाकुर मिलकर हमीरपुर के गांधी चौक हमीरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड (Khadi Board) द्वारा लगाई गई सेल में खादी के कुर्ते खरीदे। जेपी नड्डा हमीरपुर (Hamirpur) में बैठक के बाद इस दुकान पर पहुंचे और यहां पर उन्होंने शॉपिंग की। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिमाचल चुनाव प्रभारी सौदान सिंह भी मौजूद रहे। नड्डा सहित अन्य लोगों ने पांच कुर्ते और दो पजामे खरीदे। जिसका बिल 2046 रुपए बना। खादी बोर्ड की तरफ से उन्हें 20 प्रतिशत की छूट भी दी गई।
यह भी पढ़ें:जेपी नड्डा की हमीरपुर बैठक में प्रेम कुमार धूमल रहे नदारद, चर्चाओं का बाजार गर्म
बता दें कि रविवार होने के चलते दुकान (Shop) पर एक ही कर्मचारी मौजूद था। ऐसे में दुकान पहुंचने पर बड़े नेताआंे ने कर्मचारी की कपड़े लेने में काफी मदद भी की। शॉपिंग के बाद सभी नेता अपने-अपने कुर्ते के पैसे देने लगे। जेपी नड्डा भी पैसे देने के लिए बढ़ेए लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और उन्होंने खुद उनके पैसे दिए।
बता दें कि गांधी जयंती के अवसर पर बोर्ड की तरफ से 20 प्रतिशत की छूट का ऑफर दिया जा रहा है। डिस्काउंट का यह ऑफर 100 दिन तक जारी रहेगा। जानकारी देते हुए खादी बोर्ड के सेल शॉप के इंचार्ज हंसराज ने बताया कि उन्हें आज सुबह ही दुकान खोलने की सूचना दी गई। वह दुकान पर अकेले थे और एक कर्मचारी दूसरे काउंटर पर थे। उन्होंने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कपड़ों की मपाई में उनकी मदद की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इतने बड़े नेताओं से इस तरह से मिलना होगा। एक ग्राहक की तरह सभी नेताओं ने खरीदारी के साथ उनकी मदद भी की। उन्होंने बताया कि रविवार के दिन दुकान को खुला रखने के जेपी नड्डा ने उनकी पीठ भी थपथपाई जिसे वह कभी नहीं भूल सकते।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group