-
Advertisement
जेपी नड्डा की BJP नेताओं से अपील, कहा- ‘ऐसा बयान ना दें जिससे समाज में विभाजन बढ़े’
नई दिल्ली। बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने तबलीगी जमात के 50 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव (Coronavirus) आने के बाद यह अपील की है कि कोई भी नेता ऐसा कोई बयान (Statement) ना दे जिससे कि समाज में विभाजन की आशंका बढ़े। उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से अपील की है कि वे कोरोना महामारी (Coronavirus) को सांप्रदायिक रंग न दें।
यह भी पढ़ें: PM मोदी की अपील पर Congress का हमला, राहुल ने कांग्रेस शासित राज्यों को दी ये सलाह
नड्डा ने ये बातें राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में कही हैं। उन्होंने अपील की है कि कोई भी नेता कोई भड़काऊ बयान ना दे। उन्होंने कहा कि इस समय हर किसी को पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करना चाहिए। तब्लीगी जमात का मुद्दा सामने आने पर ये दोहराया गया कि किसी को भी इसे सांप्रदायिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। अल्पसंख्यक समुदाय के नेता ही अगर चाहे तो उस पर टिप्पणी कर सकते हैं, हमें वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई में एकजुट होना होगा।’ बता दें, ये बातें जेपी नड्डा ने इसलिए भी कही हैं क्योंकि, निजामुद्दीन मरकज का मुद्दा आने के बाद सोशल मीडिया कई लोग इसे कोरोना जिहाद और मरकज का षड्यंत्र बता रहे थे। इसके अलावा बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी कोरोना को एक खास धर्म से जोड़ा था।