-
Advertisement
हिमाचल फतह किया अब गुजरात की बारी, थोड़ा इंतजार करो दिल्ली भी हमारी: जेपी नड्डा
बिलासपुर। “हिमाचल फतह किया अब गुजरात की बारी है, थोड़ा इंतजार करो दिल्ली भी हमारी होगी”। यह बात रविवार को दिल्ली लौटने से पहले जेपी नड्डा (JP Nadda) ने उनसे मिलने आए कार्यकर्ताओं से कहे। हिमाचल में बीते रोज मतदान प्रक्रिया संपन्न (Voting Process Completed) होने के बाद आज यानी रविवार दोपहर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लुहणू हैलीपैड से दिल्ली लौट गए। दिल्ली जाने से पूर्व जेपी नड्डा काफी रिलेक्स दिखे। जाने से पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी (BJP) ने हिमाचल तो एक बार फिर फतह कर लिया है। अब गुजरात की बारी है। इसके बाद उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार करो दिल्ली भी हमारी होगी। बता दें कि आज सुबह अपने घर विजयपुर से जब नड्डा दिल्ली (Delhi) के लिए निकले तो 3 विधानसभा क्षेत्रों के बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग, जीत राम कटवाल व त्रिलोक जम्वाल तथा बीजेपी जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान भी उनके साथ थे। वहीं नड्डा के भगेड़ चौक पर पहुंचने पर सैंकड़ों कार्यकर्ता उनकी आगवानी करने के लिए एकत्रित हो चुके थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में मतदान के बाद यहां राजनीतिक प्रतिद्वंदियों ने एक साथ ली चाय की चुस्कियां
भगेड़ चौक में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ चाय (Tea With Worker) की चुस्कियां भी लीं। वहीं इसके बाद नड्डा कंदरौर चौक पहुंचे। कंदरौर चौक में भी नड्डा ने अपने पुराने साथियों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक मिठाई की दुकान पर आराम से बैठकर चाय पी और गपशप की। वहां नड्डा के पुराने साथियों व कार्यकर्ताओं में कुछ बुजुर्ग महिलाएं भी उन्हें मिलीं। अपना एक बाजू किसी दुर्घटना में गंवा चुकी एक महिला भी नड्डा से मिली व अपनी दिव्यांगता के बारे में उनसे बात की। नड्डा ने महिला को आश्वासत किया कि उन्हें कृत्रिम बाजू लगवाएंगे। इसके लिए उन्होंने अपने स्टाफ को मौके पर ही निर्देश भी दे दिए। इसके बाद नड्डा ने बिलासपुर पार्टी कार्यालय (Bilaspur Party Office) में पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मतदान संबंधी फीडबैक लिया।
हिमाचल में हुए चुनाव मतदान की बीजेपी करेगी समीक्षा
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीते रोज हुए मतदान की बीजेपी जल्द ही समीक्षा करेगी। इसके लिए पार्टी हाईकमान सभी पदाधिकारियों से हर बूथ की फीडबैक लेगा। इसके लिए एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। हालांकि अभी तक बैठक की तिथि तय नहीं हो पाई है, लेकिन अनुमान है कि एक सप्ताह में पार्टी हाईकमान यह बैठक आयोजित कर सकता है। इस बैठक में पदाधिकारियों से संबंधित बूथ पर हुई वोटिंग की जानकारी ली जाएगी कि किस बूथ पर कितने मतदाता थे और उस बूथ पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ है। बीजेपी यह जानने का भी प्रयास करेगी कि किस बूथ पर उसे कितने वोट मिले हैं।