-
Advertisement
सोलन में बोले नड्डा: सुक्खू की बैक गियर सरकार, गारंटियों पर भी कसा तंज
नरेंद्र कुमार/ सोलन। हिमाचल प्रदेश की एक दिन की यात्रा पर शुक्रवार को सोलन पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने राज्य की कांग्रेस सरकार को बैक गियर सरकार (Back Gear Govt) बताया है। कांग्रेस की गारंटियों को लेकर तंज कसते हुए नड्डा ने कहा कि सुक्खू सरकार से लोगों को एक भी गारंटी का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है। रोड शो के बाद नड्डा ने कहा कि न तो लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिली, न तो महिलाओं को 1500 रुपए की मासिक पेंशन और न ही युवाओं को सालाना एक लाख रोजगार की गारंटी (Guarantee) मिल पाई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आगामी प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे पार्ट पर टिप्पणी करते हुए नड्डा ने कहा कि देश तोड़ने वाले आज भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाई और कांग्रेस इसका विरोध करती रही। इनकी सोच हमेशा ही तोड़ने की रही है।
मॉल रोड में निकला रोड शो
इससे पहले सोलन के मॉल रोड पर नड्डा ने रोड शो निकाला। रोड शो में सोलन और सिरमौर से भारी भीड़ उमड़ी। दरअसल, तीन राज्यों में शानदार जीत के बाद नड्डा पहली सोलन (Solan) पहुंचे हैं। इसके बाद वे शिमला (Shimla) रवाना होंगे। दोपहर बाद नड्डा शिमला में होने वाली बीजेपी कोर ग्रुप (BJP Core Group Meeting) की मीटिंग में शामिल होंगे। नड्डा का शिमला के पीटरहॉफ में भी स्वागत होगा। शाम को नड्डा शिमला में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक को संबोधित करेंगे। इसमें नड्डा के अलावा BJP के दिग्गज नेता शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, BJP प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल, सुरेश कश्यप, सत्तपाल सत्ती, रणधीर शर्मा सहित कोर ग्रुप के 16 सदस्य भाग लेंगे।

यह भी पढ़े:जयराम का तंज: सैलरी के लिए कर्मचारी धरना दे रहे हैं और सरकार मस्त है
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

