- Advertisement -
शिमला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शिमला में बीजेपी विधायकों, पदाधिकारियों और 2017 में प्रत्याशी रहे नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान नड्डा बीजेपी (BJP) नेताओं को वार्मअप करेंगे, वहीं फीडबैक भी लेंगे। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही की समाप्ति के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि पहले जेपी नड्डा का निजी कार्यक्रम था, लेकिन पार्टी की और से अनुभव किया, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार हिमाचल आ रहे हैं तो उनका अभिनंदन होना चाहिए।
कल उनका सोलन में भव्य स्वागत किया जाएगा। सोलन अभिनंदन समारोह के बाद नड्डा शिमला आएंगे और पार्टी के साथियों से मिलेंगे। इसके बाद विधायक दल, पार्टी पदाधिकारियों व 2017 के चुनाव में प्रत्याशी रहे नेताओं से बैठक करेंगे। 28 फरवरी को उनका बिलासपुर के झंडुता में अभिनंदन कार्यक्रम होगा।
सीएम जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री रहते विपिन परमार के कार्यों को सराहा। उन्होंने कहा कि हिम केयर और सहारा योजना को लागू करने में बेहतर कार्य किया है।
- Advertisement -