- Advertisement -
पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक युवक ने आत्महत्या (Suicide) करने के इरादे से एचआरटीसी की चलती बस के आगे छलांग लगा दी। हालांकि इस हादसे में युवक की जान तो बच गई, लेकिन बस हादसे का शिकार हो गई। जिससे बस में सवार कई सवारियों को हल्की चोटें आ गईं। युवक को बचाने के चक्कर में चालक ने बस को सड़क के एक तरफ उतार दिया और बस पहाड़ी से सट गई। हादसा कांगड़ा जिला के पालमपुर के भट्टु के पास हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार पालमपुर से जम्मू जा रही एचआरटीसी बस (HRTC Bus) जब भट्टू के समीप पहुंची तो इस दौरान एक युवक ने आत्महत्या करने के मकसद से बस के आगे छलांग लगा दी। चालक ने बस के आगे युवक को छलांग लगाते देख लिया और उसने अचानक से बस को दूसरी तरफ घुमा दिया। इसके चक्कर में चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस एक तरफ सड़क से नीचे उतर कर साथ की पहाड़ी से सट गई। हादसे के समय बस में तकरीबन 40 यात्री सवार थे।
हादसे में तीन-चार यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। वहीं, पालमपुर (Palampur) डिपो के आरएम उत्तम सिंह ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। साथ ही जिस युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की उसे भी सुरक्षित बचा लिया गया है। घायल यात्रियों को पालमपुर अस्पताल में इलाज के लिए करवाया गया है। वहीं आत्महत्या करने वाला युवक सुलह के ननाओ का रहने वाला है। युवक की उम्र 30 से 32 साल बताई जा रही है। युवक ने बताया कि उसके पास पैसे खत्म हो गए थे तो उसने यह कदम उठाया।
- Advertisement -