- Advertisement -
हिमाचल पथ परिवहन निगम ( HRTC)की हरिद्वार से शिमला ( Haridwar to Shimla)आ रही बस हादसे का शिकार होते- होते बच गई। बस के चालत के चक्कर आने के बाद सवारियों से भरी यह बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई। गनीमत यह रही कि बस रेलिंग पर ही रूक गई। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।
ये भी पढ़ेः विवेक ने जनवरी में किया था घर आने का वादाः बेटे का पहला जन्मदिन मनाने की तमन्ना रही अधूरी
ये बस हरिद्वार से शिमला आ रही थी कि हरिद्वार कंट्रोल रूम के पास बस के ड्राइवर परवीन को चक्कर आ गया, जिसकारण बस अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर बने पुल की रेलिंग पर टकरा गई। इसके बाद बस रेलिंग पर ही रूक गईऔर एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बस के भीतर से सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला। सीओ सिटी हरिद्वार अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बस में कुल 12 सवारियां थी। लेकिन किसी को चोट नहीं आई है।
- Advertisement -