-
Advertisement
Mahatpur में कबाड़ के गोदाम में Fire, कड़ी मशक्कत से पाया काबू
ऊना। जिला के औद्योगिक नगर मैहतपुर( Mahatpur) में कबाड़ के गोदाम में रविवार को आग लग गई। सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत कर बाद आग ( Fire) पर काबू पाया। आग लगने की इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: Sundernagar में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़की Car, दो युवक थे सवार
दरअसल मैहतपुर स्थित कबाड़ के गोदाम ( Junk warehouse ) भारी मात्रा में सामान रखा हुआ था। आग ने इस सामान को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत कर बाद आग पर काबू पाया। कबाड़ अधिक होने के कारण आग बुझाने में दमकल विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कबाड़ के काम में इस्तेमाल होने वाली काफी मशीनरी भी आग की चपेट में आई है। नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका है कि आग शार्ट सर्किट होने से लगी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group