-
Advertisement
सीबी बरोवालिया बने हिमाचल के लोकायुक्त, राज्यपाल ने राजभवन में दिलवाई शपथ
शिमला। न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बरोवालिया (Justice Chandra Bhushan Barowalia ) (सेवानिवृत्त) ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त के पद की शपथ ग्रहण की। उन्हें राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने एक गरिमामयी समारोह में यह शपथ ग्रहण करवाई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी, राजस्व सचिव और डीसी सोलन को भेजा नोटिस, जाने क्यों
राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में मुख्य सचिव आरडी धीमान (RD Dhiman) ने शपथ ग्रहण कार्रवाई का संचालन किया तथा राज्यपाल की ओर से जारी वॉरेंट ऑफ अप्वाइंटमेंट (Appointment) पढ़ा।
राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा ने शपथ पत्र पर लोकायुक्त (Lokayukta) के हस्ताक्षर प्राप्त किए। इस अवसर पर लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर, जस्टिस एलएस पांटा, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश तथा हिमाचल प्रदेश के पूर्व लोकायुक्त, पूर्व न्यायाधीश, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।