-
Advertisement
देवदार के पेड़ को रक्षा कवच बांध कल्पना ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Raksha Bandhan: मनाली। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर भाई को राखी बांधकर उसकी सलामती की दुआ तो हर बहन ने की। लेकिन मनाली में एक लड़की ऐसी भी है, जो 15 साल से देवदार के पेड़ (Cedar tree) को राखी बांधकर उसका रक्षा कवच बनी हुई है। मनाली के अलेउ बिहाल की कल्पना ठाकुर(Kalpana Thakur) ने आज 15वीं बार पेड़ को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। कल्पना ठाकुर ने तीन साल की उम्र में पेड़ को राखी बांध भाई बनाकर दुनिया को पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) का सराहनीय संदेश दिया था । तब से वह इस पेड़ को अपना भाई मानकर राखी भी बांधती है।
सोमवार दोपहर बाद राखी ( Rakhi)बांधने के तय समय के बाद कल्पना ठाकुर अपने पर्यावरणविद्ध पिता किशन ठाकुर व शरीम अंसारी के साथ अलेउ बिहाल पहुंचीं और पूजा-अर्चना के बाद देवदार के पेड़ को राखी बांधी। इसके बाद उन्होंने इसी जगह पर रक्षाबंधन के अवसर पर पौधरोपण भी किया और 10 देवदार के पेड़ लगाए।