- Advertisement -
छिंदवाड़ा। कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने गुरुवार को भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) पर सवाल उठाए हैं। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन्होंने कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की…देश को खुलकर बताइए। उन्होंने कहा, ‘इंदिरा गांधी सरकार थी, जब 90,000 पाकिस्तानी जवानों ने सरेंडर किया था। ये उसकी बात नहीं करेंगे।’
वहीं सूबे के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहन पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि वह श्रेय लेने की राजनीति करते हैं और उनका मुंह बहुत चलता है। गौरतलब है कि इससे पहले भी सीएम कमलनाथ बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोल चुके हैं। इसके पहले सागर जिले में कमलनाथ ने कहा था कि मोदीजी ध्यान मोड़ने के लिए कभी राष्ट्रवाद की बात करेंगे, कभी पाकिस्तान की बात करेंगे लेकिन नौजवानों और किसानों की बात नहीं करेंगे। मुंह चलाने में और देश चलाने में बहुत अंतर होता है।
- Advertisement -