-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/07/ICC.jpg)
ICC Test Rankings: केन विलियमसन नंबर वन, गेंदबाजी में अश्विन सबसे ऊपर
लॉर्ड्स टेस्ट के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट बेटिंग रैंकिंग की घोषणा की। इस बार जो रूट चार स्थान नीचे खिसक गए हैं, जबकि यह इंग्लिश बल्लेबाज पहले से पांचवें स्थान पर आ गया है। वहीं, केन विलियमसन चोट लगने के बाद भी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बने हुए हैं। अगस्त 2021 के बाद पहली बार विलियमसन टेस्ट में नंबर वन रैंकिंग में पहुंचे हैं। वहीं, एशेज सीरीज के लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार सेंचुरी लगाने वाले स्टीव स्मिथ ने लीडरबोर्ड पर दूसरा स्थान हासिल किया। स्मिथ चौथे स्थान पर रहे। मार्नस लाबुशाने तीसरे, ट्रेविस हेड लाबुशेन के साथ चौथे स्थान पर हैं। जो रूट पांचवें और बाबर आजम छठे स्थान पर हैं। बाबर को भी अपनी सीट गंवानी पड़ी। उस्मान ख्वाजा जहां टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर हैं, वहीं डेरिल मिशेल आठवें स्थान पर बने हुए हैं।
श्रीलंका के दिमुत करुणारत्ने टेस्ट रैंकिंग में 9वें और भारत के ऋषभ पंत अभी भी 10वें स्थान पर हैं। बता दें कि पंत चोट के कारण लंबे समय से भारत से बाहर हैं, लेकिन इसके बाद भी मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में टॉप टेन में बने रहना उनके लिए बेहद जरूरी है। पंत टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो टेस्ट में नंबर वन का ताज अश्विन के नाम है। अश्विन के बाद दूसरे स्थान पर पैट कमिंस और तीसरे स्थान पर कैगिसो रबाडा हैं। जेम्स एंडरसन चौथे स्थान पर हैं। एंडरसन को दो स्थान का नुकसान हुआ। ओली रॉबिन्सन टेस्ट गेंदबाजी में 5वें स्थान पर हैं।