-
Advertisement
थप्पड़ कांड पर कंगना का नया अपडेट, इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म को लेकर कही यह बड़ी बात
Kangana’s New Statement Over Chandigarh Airport Case : नेशनल डेस्क। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट ( Chandigarh Airport) पर जो हादसा हुआ है उससे हिमाचल सहित देश भर में हर कोई हैरान है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए थप्पड़ कांड के बाद अब एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर कॉम लेकर बड़ी जानकारी दी है। वहीं पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) पर बनी फिल्म को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात कही है है।
आगामी फिल्म की रिलीज को लेकर दिया अपडेट
हिमाचल की मंडी संसदीय सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रणौत (BJP MP Kangana Ranaut) के साथ अभद्रता पर कई लोग उनके समर्थन में आए हैं। अभिनेत्री के समर्थन में आए हैं । एयरपोर्ट में सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं इस मामले से परे इस बीच कंगना ने अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर अपडेट दिया है। पूर्व पीएम स्वर्गीय इंदिरा गांधी (Former PM Late Indira Gandhi) पर बनी इस फिल्म में इंदिरा गांधी की हत्या की घटना का सच दर्शकों के सामने आएगा। कंगना रणौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आज एक पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने लिखा है कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ जल्द आएगी। अभिनेत्री ने लिखा है, ‘फिल्म ‘इमरजेंसी’ जल्द आएगी, यह दिखाने के लिए कि एक निहत्थी वरिष्ठ महिला की उन्हीं के घर के अंदर हत्या कर दी गई। हत्या वर्दीधारी उन्हीं लोगों ने की, जिन पर उन्हें अपनी सुरक्षा के मामले में सबसे ज्यादा भरोसा था’।
सुरक्षा कर्मियों पर भरोसे को लेकर जताया संदेह
इस फिल्म और कंगना के साथ पिछले कल को हादसा हुआ उनको आपस में जोड़ कर देखें तो कहीं न कहीं यहां अपने साथ हुए वाक्य भी जिक्र करती नजर आ रही हैं। कंगना (Kangna Ranaut) ने अपने पोस्ट में लिखा है, ’35 गोलियों से एक बुजुर्ग महिला को छलनी कर हत्या कर दी गई। खलिस्तानियों की ‘बहादुरी’ की इस कहानी को जल्द सामने लाया जाएगा’। बता दें कि पूर्व पीएम स्वर्गीय इंदिरा गांधी पर बनी इस फिल्म को 14 जून को रिलीज़ किया जाना था लेकिन, इसकी रिलीज डेट को अब आगे बढ़ा दिया गया है।