-
Advertisement
वीडियो : संसद में कंगना का पहला भाषण, सुक्खू सरकार पर लगाए बड़े आरोप
MP Kanagana Ranaut : मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut, MP from Mandi Lok Sabha seat) ने पहली बार संसद में भाषण दिया और पहले ही भाषण में वह प्रदेश की सुक्खू सरकार (Sukhvinder Singh Sukhu) पर गंभीर आरोप लगाती नजर आई। इसके अलावा कंगना ने मंडी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport in Mandi) बनाने की भी मांग सदन में रखी।
आज संसद भवन में बजट के विषय में अपने विचार रखे । pic.twitter.com/55ojTNIdjW
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 26, 2024
कंगना ने सुख सरकार को बताया भ्र्ष्ट सरकार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा प्रस्तुत बजट पर बोलने के लिए लोकसभा में खड़ी हुई कंगना ने सुक्खू सरकार को भ्रष्ट बताया। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश में बड़ा प्राकृतिक संकट आया। बाढ़ से जान और माल का भारी नुकसान हुआ। जान व माल के साथ मवेशियों की भी बड़ी संख्या में जान गई। लोगों की जमीन भी बाढ़ में बह गई। मगर भ्रष्ट सरकार की वजह से हिमाचल त्रासदी से बाहर नहीं निकल पाया। वहीं, कंगना ने निर्मला सीतारमण का हिमाचल प्रदेश के लिए स्पेशल रिलीफ फंड की घोषणा के लिए आभार जताया।
इस बार का बजट लाएगा अर्थव्यवस्था में तेजी
कंगना ने कहा, 10 साल पहले देश की अर्थव्यवस्था (Country’s Economy) लड़खड़ा व चरमाराती रही थी और 11वें-12वें नंबर पर थी। पिछले 10 सालों में 11वें से 5वें पर आई है। बहुत जल्दी यह तीसरे नंबर पर होगी। उन्होंने कहा, वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट अर्थव्यवस्था में और तेजी लाएगा। कंगना ने इस बजट को सभी वर्गों को शक्ति प्रदान करने वाला बजट बताया।
मंडी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मांग
कंगना ने कहा कि पिछले 10 सालों में जितना विकास हिमाचल में हुआ है, उतने काम पिछले 60 सालों में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) ने पीएमजीएसवाई के तहत सड़कें बनाई। पिछले 10 सालों में वंदे भारत ट्रेन दी, विश्व की सबसे लंबी अटल, एम्स, आईआईटी, मनाली किरतपुर नेशनल हाईवे (Manali Kiratpur National Highway) जैसे प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश को मिले हैं। वहीं, सदन में कंगना ने मंडी क्षेत्र में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का आग्रह किया और कहा कि यदि इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा तो इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
नेशनल डेस्क