- Advertisement -
पालमपुर। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) से सीधे-सीधे पंगा लेने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) कंगना रनौत आज पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार के पालमपुर (Palampur) स्थित घर पहुंची। कंगना यहां पर अपने परिजनों के साथ भाई की शादी (Brother’s Marriage) का न्योता देने पहुंची थी।
मीडिया से बातचीत के दौरान कंगना ने कहा कि उनके पिता शांता कुमार (Shanta Kumar) के अच्छे मित्र है इसी नाते वह यहां पर भाई की शादी का न्योता देने पहुंची थी। इस मामले को राजनीति से ना जोड़ा जाए। पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा कि पारिवारिक मिलन था। इसी के चलते दोनों परिवार आपस में मिले हैं। जाहिर है शांता कुमार ने कंगना #KanganaRanaut) का खुलकर समर्थन किया था,उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से कंगना को सुरक्षा देने की मांग की थी।
पालमपुर के बाद कंगना रनौत कांगड़ा में पूर्व मंत्री जीएस बाली के घर पर भी शादी का न्योता देने गई।
जाहिर है कंगना रनौत के भाई अक्षत रनौत की शादी की तैयारियां चल रही हैं। रविवार को अक्षत की हल्दी रस्म हुई और उसके बाद कुलदेवता और ननिहाल वालों को शादी का पहला निमंत्रण दिया गया। अक्षत की शादी 11 नवंबर को अक्षत की शादी जयपुर में होने जा रही है। अक्षत का रिश्ता चंडीगढ़ की रहने वाली एयर होस्टेस के साथ हुआ है। उससे पहले कंगना के चचेरे भाई की शादी 21 और 22 अक्तूबर को भांबला में होगी। इस शादी समारोह में कंगना शामिल होगी और उसके बाद जयपुर चली जाएंगी।
- Advertisement -