-
Advertisement
#TractorRally : दिल्ली में किसानों के उपद्रव पर बोली कंगना, झंड बनकर रह गए हैं! शर्म कर लो आज
मुंबई। दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान मचे बवाल पर देशभर की हस्तियों प्रतिक्रिया दे रही हैं। वहीं, किसान आंदोलन को लेकर पहले से ही मुखर रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस पर ट्विट किया है। कंगना ने ट्विट (Tweet) कर कहा है कि शर्म कर लो आज। कंगना रनौत ने ट्विट करते हुए लिखा कि झंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़ गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गंवार देश का। शर्म कर लो आज #RepublicDay
झंड बनकर रह गए है, अनपढ़ गँवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आँगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आँगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गँवार देश का। शर्म कर लो आज #RepublicDay https://t.co/vtsjZAF4eK
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
आपको बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर कंगना रनौत ने कई विवाद ट्विट भी किए थे। इसमें एक ट्विट को लेकर तो कंगना रनौत के खिलाफ वयोवृद्ध महिला ने मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है। इसके अलावा कंगना रनौत और पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के बीच तो ट्विटर पर तू-तू मैं-मैं तक होई थी। दोनों ही ओर से ट्विटर वाक युद्ध के दौरान भाषाओं की मर्यादा को लांघा गया था। ऐसे में दिल्ली में मचे बावल के बाद फिर से कंगना रनौत ने तीखा ट्विट किया है।