-
Advertisement
एक बार फिर जमेगी कंगना और माधवन की जोड़ी, ट्रिपल रोल निभाएंगी क्वीन
Tanu Weds Manu 3: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज अभी तक अटकी हुई है, वहीं दूसरी ओर उनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज (Good News)सामने आई है। दरअसल मेकर्स ने आर माधवन और कंगना रनौत की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के तीसरे पार्ट की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि साल 2011 में रिलीज हुई आनंद एल राय की मूवी ‘तनु वेड्स मनु’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं साल 2015 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था, ‘तनु वेड्स मनू रिटर्न्स’ (Tanu Weds Manu Returns) फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ऐसे में अब दर्शकों को गुदगुदाने के लिए मेकर्स तीसरे पार्ट की तैयारी कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत को आर माधवन के साथ फिल्म इस फिल्म में ट्रिपल रोल (Triple Roll) करने का ऑफर मिला है। वहीं कंगना भी इस रोल के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वह आनंद एल राय से पूरी कहानी का इंतजार कर रही हैं। यह फिल्म उन्हें एक कलाकार के रूप में नया एक्सपेरिमेंट करने का मौका देगी।
Finnaly they are back with #TanuWedsManu3 #KanganaRanaut #RMadhvan TWM3 will goes floors on July or maybe, August 2025 ✨✨❤️❤️ pic.twitter.com/aa6u9ixaSO
— Rudraksh (@rudrakshrising) October 4, 2024
एक रिपोर्ट के अनुसार आनंद एल राय (Aanand L Rai)के निर्देशन में बन रही ‘तनु वेड्स मनु 3’ की राइटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म का प्लॉट भी तय कर लिया गया है। आनंद एल राय ने हिमांशु शर्मा संग मिलकर इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग की है। सूत्रों की मानें तो तीसरे पार्ट की कहानी उसी जगह से शुरू होगी, जहां फिल्म का पहला और दूसरा पार्ट खत्म हुआ था। असल में ये फिल्म का सीक्वल है और मेकर्स ऐसी कहानी लेकर आए हैं, जिसमें ट्रायलॉजी (Trilogy) होगी। फिल्म की शूटिंग साल 2025 से शुरू हो जाएगी।
पंकज
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group