-
Advertisement
बहुत जल्द मेरी टीम में दिखेंगे भैया, बीजेपी हेडक्वार्टर के लगा बैठे हैं कई चक्कर
Kangana Ranaut: कुल्लू। मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और हिमाचल लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) के बीच वर्डवॉर लगातार जारी है। कंगना रनौत ने शुक्रवार को एक बार फिर विक्रमादित्य सिंह पर जोरदार हमला बोला है। कंगना ने दावा किया है कि विक्रमादित्य सिंह जल्द ही बीजेपी ज्वाइन (BJP Join) करेंगे और मेरी टीम में शामिल होंगे। कंगना ने कहा कि ‘मुझे चिंता होती है कि मेरे छोटे भाई मुझसे इतने खफा क्यों रहते हैं और इसकी वजह ये तो नहीं है कि वो भी दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर के कई चक्कर लगा आए हैं। अब लगता है बहुत जल्दी भैया भी मेरी टीम दिखेंगे। इसलिए मैं कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहती क्योंकि कभी हम भी एक साथ बैठे हुए दिखेंगे।’
आज अटल सदन में कुल्लू की जनता एवं कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद पाकर मन अभिभूत है। भारी संख्या में उमड़े इस जनसैलाब का हार्दिक आभार।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम निश्चित ही मंडी लोकसभा में बड़ी जीत हासिल कर 400 पार के लक्ष्य को पूरा करेंगे। pic.twitter.com/EVG3HHZpVN
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) April 12, 2024
कुल्लू (Kullu) के ढालपुर में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कंगना ने कहा कि ‘मैंने क्या अभद्र कहा…. अगर कोई अपने छोटे भाई को राजा बाबू, या राजा बेटा कहता है तो क्या अभद्र है। अभद्र तो तब होता है जब कोई अपनी बड़ी बहन को चरित्रहीन कहते हैं। मायानगरी का जंजाल या अपवित्र कहते हैं तो उसे अभद्र भाषा कहा जाता है। व्रिकम भाई जो मेरे छोटे भाई है, मुझसे तो नाराज ही रहते हैं… इतना प्यारा उन्हें मैंने नाम दिया.. राजा बेटा, राजा बाबू उससे भी खफा है। हमारे जो शीर्ष है उनके साथ हमारी तुलना कर दें हम तो गदगद हो जाए। वो खुद को प्रधान सेवक कहते है। हमें कोई छोटा सेवक कह दें हम तो गदगद हो जाएं। हमने उनको छोटा पप्पू क्या बोल दिया वो तो मुंह फुलाए बैठ गए।’
यह भी पढ़े:कंगना-विक्रमादित्य में वाक युद्ध कांग्रेस की टिप्पणियों का नतीजा
-तुलसी बाबा