-
Advertisement
शहजादे अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर पाए तो और महिलाओं का क्या करेंगे
Lok Sabha Election 2024: करसोग। मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) और उनकी मां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) पर जोरदार जुबानी हमला बोला है। कंगना ने कहा कि मां-बेटे दोनों को ही महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता। शहजादे अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर पाए, उन्हें प्रताड़ित किया वो क्या महिलाओं का सम्मान करेंगे और उनकी मां प्रतिभा सिंह जिन्हें मैं माता सम्मान मानती हूं, वह कहती हैं कि मुंबई से चीज आई है जिसे लोग देखने आ रहे हैं, वोट नहीं देंगे। वह भूल गए हैं कि मैं कोई चीज नहीं, कोई हुसन परी नहीं, हिमाचल की बेटी हूं। इस तरह की भाषा उन्हें शोभा नहीं देती।
कांग्रेस के काले कर्मों के चिट्ठे ज्यादा खोलना नहीं चाहती
कंगना ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस के काले कर्मों के चिट्ठे ज्यादा खोलना नहीं चाहती क्योंकि वो ऐसे भी हार रहे हैं, मैं उन्हें ज्यादा महत्व नहीं देना चाहती। प्रतिभा सिंह शायद भूल गई कि मेरी तरह उनकी भी बेटी है और बेटियां कोई चीज नहीं होती। मैं वैसी पली बड़ी हुईं हूं जो जैसे और बेटियां। जब उन्होंने हर तरह से शिष्टाचार छोड़ दिया है तो उनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती और मैं भी ध्यान रखूंगी कि उनकी बात से मुझे कष्ट ना हो। आज करसोग (Karsog) के नांवीधर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना ने पलटवार किया।
-नितेश सैनी