- Advertisement -
मंडी। शहर के नजदीक कोई हेलीपैड ना होने की स्थिति में हर बार हेलीकॉप्टर पड्डल मैदान में ही उतरते थे जिसे देखते हुए जिला में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए सीएम जयराम ठाकुर (CM JaiRam Thakur) ने कांगणी धार (Kangani Dhar) में हेलीपोर्ट का निर्माण करवाया। लेकिन कुछ शरारती तत्व इस हेलीपोर्ट (Heliport) की खूबसूरती को दाग लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मंडी शहर से दो किलोमीटर की दूरी पर कांगनी धार में स्थित यह हेलीपोर्ट इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। दिन-दहाड़े धड़ल्ले से इस स्थान पर नशेड़ी नशा करते हैं और यहीं पर शराब, बीयर की बोतलें तोड़कर चले जाते हैं।
वहीं,चिप्स इत्यादि प्लास्टिक के रैपर व बोतले भी इधर-उधर बिखरी हुई है जिससे पर्यावरण को हानि पहुंच रही है। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि कांगणी धार में दिन-दहाड़े शरारती तत्व नशा करते हैं और यहीं पर शराब की बोतलें तोड़ कर चले जाते हैं। नशेड़ी जहां पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं वही हेलीपैड (Helipad) की खूबसूरती को भी दाग लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से ऐसे शरारती तत्वों पर शिकंजा कसने की मांग की है।
- Advertisement -